अमेरिका में मिली Pfizer Vaccine के इमरजेंसी इस्तेमाल को मंजूरी, ट्रम्प ने कहा- 24 घंटे के अंदर पहले मरीज को लगेगी वैक्सीन

By: Pinki Sat, 12 Dec 2020 08:57:55

अमेरिका में मिली Pfizer Vaccine के इमरजेंसी इस्तेमाल को मंजूरी, ट्रम्प ने कहा- 24 घंटे के अंदर पहले मरीज को लगेगी वैक्सीन

अमेरिका (America) ने शनिवार को फाइजर-बायोएनटेक (Pfizer Biontech)की कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccine) के इमरजेंसी में इस्तेमाल की मंजूरी दे दी है। फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन ने यह मंजूरी दी है। इसकी एक सहयोगी संस्था ने शुक्रवार को वैक्सीन को जल्द मंजूरी देने की अपील की थी। अमेरिका ही नहीं मैक्सिको ने भी इसी वैक्सीन के इमरजेंसी इस्तेमाल को मंजूरी दे दी है। ब्रिटेन और कनाडा पहले ही फाइजर वैक्सीन को हरी झंड़ी दिखा चुके है।

आपको बता दे, दुनिया में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 7.14 करोड़ के ज्यादा हो गया। 4 करोड़ 96 लाख से ज्यादा लोग ठीक हो चुके हैं। अब तक 16 लाख से ज्यादा लोग जान गंवा चुके हैं। ये आंकड़े www.worldometers.info/coronavirus के मुताबिक हैं।

FDA द्वारा वैक्सीन के इमरजेंसी इस्तेमाल की मंजूरी देने के बाद राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प (Donald Trump) सामने आए। उन्होंने कहा- 'आज मेरे पास वास्तव में बहुत अच्छी खबर है। आज हमारे देश ने मेडिकल में चमत्कार दिखाया। हमने सिर्फ 9 महीने में सेफ और इफेक्टिव वैक्सीन तैयार कर ली है। यह विज्ञान के इतिहास में बेहतरीन कामयाबी है। इससे लाखों लोगों की जिंदगी बचाई जा सकेगी और यह जल्द ही इस महामारी को भी खत्म कर देगी। मुझे यह बताते हुए बेहद खुशी है कि FDA ने फाइजर वैक्सीन को मंजूरी दे दी है। हमने फाइजर और दूसरी कंपनियों को काफी पैसा दिया है। यह उसी का नतीजा है। हमने वैक्सीन की शिपिंग भी शुरू कर दी है। पहले अमेरिकी को 24 घंटे से भी कम वक्त में वैक्सीनेट किया जाएगा।'

WHO की चेतावनी

उधर, WHO ने क्रिसमस पार्टीज और सेलिब्रेशन को लेकर चेतावनी जारी की है। संगठन ने शुक्रवार को जारी बयान में कहा- 'अगर क्रिसमस के दौरान हमने लापरवाही बरती तो यह तय मानिए कि हम मुश्किल में पड़ सकते हैं और खुशी के बदले हमें दुख का सामना करना पड़ सकता है।'

संगठन के प्रमुख टेड्रोस गेब्रयेसस ने कहा- 'हमें यह याद रखना चाहिए कि कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा तेजी से बढ़ रहा है। इसलिए यह जरूरी है कि फेस्टिव सीजन में हम बेहद सावधान रहें।'

ये भी पढ़े :

# प्रदर्शनकारी किसानों के आराम का रखा जा रहा पूरा ख्याल, फुट मसाज के लिए लाई गई ये खास मशीनें, देखे तस्वीरें

# Holiday Calendar 2021: नए साल में आने वाली छुट्टियों का हैं बेसब्री से इंतजार, तो देखें - साल 2021 का हॉलिडे कैलेंडर

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com